गर्मी से गेहूं पर असर नहीं, 10 करोड़ टन पैदावार का अनुमान!

Wednesday, Apr 05, 2017 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्लीः गर्मी का चढ़ता पारा सब्जियों की कीमतों में आग लगा रहा है। किचन का बजट गड़बड़ा रहा है लेकिन मार्च में शुरू हई इस तेज गर्मी के सिलसिले में गेहूं को फायदा हो रहा है। कई जानकार इसे उत्पादन के लिए फायदेमंद बता रहे हैं। कृषि मंत्रालय के दूसरे पूर्वानुमान के मुताबिक गेहूं का उत्पादन 9 करोड़ 66 लाख टन रहने के आसार हैं।

करनाल के डायरेक्टोरेट ऑफ व्हीट रिसर्च के मुताबिक 9 करोड़ 80 लाख टन के उत्पादन की संभावना है। हालांकि 10 करोड़ टन का भी आंकड़ा अगर पार हो तो हैरत की बात नहीं है लेकिन सरकारी प्रोक्योरमेंट के आंकडों पर नजर डालें तो वो काफी पिछड़ा है।

मध्यप्रदेश में ही एफसीआई अब तक 5 लाख टन गेहूं की खरीद कर पाई है जबकि 2016-17 रबी मार्कीटिंग सीजन में करीब 40 लाख टन खरीद हो पाई है। 2017-18 के लिए 85 लाख टन खरीद का लक्ष्य रखा गया। अगले हफ्ते से पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश की हार्वेस्टिंग शुरू होगी। फिलहाल एफसीआई की ओर से करीब 230 लाख टन प्रोक्योरमेंट हो चुका है जबकि कुल लक्ष्य 330 लाख टन का है। 

Advertising