आर्थिक वृद्धि दर 2018-19 में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान: NCAER

Tuesday, Aug 28, 2018 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्लीः आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर ने चालू वित्त वर्ष के लिये देश की आॢथक वृद्धि दर के अनुमान को 7.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। संस्थान ने कृषि क्षेत्र में संतोषजनक स्तर तथा बाह्य क्षेत्र में सुधार का हवाला देते हुए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को यथावत रखा है।नेशनल काउंसिल आफ एप्लायड एकोनोमिक रिसर्च (एनसीएईआर) की रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 में वास्तविक कृषि सकल मूल्य वद्र्धन (जीवीए) 4.6 प्रतिशत, वास्तविक उद्योग जीवीए 5.1 प्रतिशत तथा वास्तविक सेवा जीवीए 8.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

एनसीएईआर की सालाना और तिमाही माडल अनुमान दोनों में जीवीए के सालाना आधार पर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। संस्थान की अर्थव्यवस्था के बारे में ताजा तिमाही समीक्षा में कहा गया है, ‘‘वित्त वर्ष 2018-19 में बाजार मूल्य पर जीडीपी 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह मई 2015 में जताये गये अनुमान के बराबर है।’’  डालर के रूप में निर्यात और आयात में वृद्धि दर क्रमश: 11.9 प्रतिशत तथा 15.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

चालू खाते का घाटा तथा केंद्रीय राजकोषीय घाटा क्रमश: 2 प्रतिशत और 3.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है।शोध संस्थान के अनुसार बारिश और कीमत दोनों की प्रवृत्ति से पूरे साल के लिये कृषि क्षेत्र परिदृश्य के संतोषजनक स्तर पर होने का पता चलता है। एनसीएआईआर ने कहा कि 2018-19 में बाह्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है। वित्त वर्ष 2017-18 में निर्यात और आयात में सालाना आधार पर क्रमश: 9.9 प्रतिशत तथा 18.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Isha

Advertising