इक्विटी म्यूचुअल फंड को फरवरी में मिला 19,705 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश

Wednesday, Mar 09, 2022 - 03:14 PM (IST)

नई दिल्लीः इक्विटी म्यूचुअल फंड में फरवरी, 2022 में 19,705 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश आया है। यह लगातार 12वां महीना है जब शुद्ध रूप से मासिक प्रवाह बढ़ा है वह भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तथा विदेश संस्थागत निवेशकों द्वारा बिकवाली जारी रहने के बीच।

म्यूचुअल फंड कंपनियों के निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह आंकड़ा जनवरी, 2022 में 14,888 करोड़ रुपए और दिसंबर, 2021 में 25,077 रुपए था।

इक्विटी यानी शेयर बाजार में निवेश से जुड़ी योजनाओं में शुद्ध रूप से प्रवाह मार्च, 2021 से लगातार जारी है और इस दौरान शुद्ध रूप से एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का पूंजी निवेश हुआ। यह म्यूचुअल फंड की इक्विटी से जुड़ी योजनाओं के प्रति निवेशकों के सकारात्मक रुझान को दर्शाता है। इससे पहले इस तरह की योजनाओं से लगातार आठ माह जुलाई, 2020 से फरवरी 2021 के बीच 46,791 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी। उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) फरवरी के अंत में घटकर 37.56 लाख करोड़ रुपए रह गईं, जो जनवरी के अंत में 38.01 लाख करोड़ रुपए थीं।

jyoti choudhary

Advertising