EPFO के 4 करोड़ मेंबर्स के लिए खुशखबरी, मिलेगा 50 हजार रुपए तक लाइफ बेनेफिट

Thursday, Apr 13, 2017 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ.) के करीब 4 करोड़ मेंबर्स के लिए सरकार खुशखबरी लेकर आई है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टी की बैठक में यह फैसला लिया गया है 20 साल तक या इससे अधिक समय तक ई.पी.एफ. स्‍कीम में योगदान करने वाले मेंबर्स को 50 हजार रुपए तक लाइफ बेनेफिट मिलेगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टी ई.पी.एफ.ओ. के बारे में फैसला लेने वाली टॉप बॉडी है।

मृत्यु होने पर मिलेंगे मिनिमम 2.5 लाख रुपए 
बैठक में फैसला लिया गया है कि यह बेनेफिट परमानेंट डिसएबिलिटी के केस में भी दिया जाएगा, भले ही मेंबर ने स्‍कीम में 20 साल से कम पीरियड तक योगदान किया हो। इम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस स्‍कीम के तहत मेंबर की मृत्यु होने पर मिनिमम 2.5 लाख रुपए दिए जाएंगे, भले ही मेंबर 1 साल से ही नौकरी कर रहा हो। इस स्‍कीम के तहत मेंबर की मृत्यु होने पर अधिकतम 6 लाख रुपए दिए जाने का प्रोविजन पहले से था, लेकिन कोई मिनिमम लिमिट नहीं थी। इसके लिए स्‍कीम में संशोधन किया जाएगा।

इस हिसाब से मिलेगा लाइफ बेनेफिट
सरकार की मंजूरी के बाद लाइफ बेनेफिट दो साल के लिए मुहैया कराई जाएगी। इसके बाद इसे रिव्यू किया जाएगा। 5,000 रुपए एवरेज बेसिक वेज वाले मेंबर्स को रिटायरमेंट के वक्त 30,000 रुपए लाइफ बेनेफिट मिलेगा। इसी तरह से 5,001 रुपए से 10,000 रुपए तक एवरेज बेसिक वेज वाले मेंबर्स को 40,000 रुपए लाइफ बेनेफिट मिलेगा। 10,000 रुपए से अधिक मंथली वेज वाले मेंबर्स को 50,000  रुपए लाइफ बेनेफिट मिलेगा।

Advertising