सपना होगा पूरा, सस्ते घरों की स्कीम लाएगा EPFO

Monday, May 23, 2016 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्ली: सेवानिवृत्ति कोष निकाय ई.पी.एफ.आे. अपने 5 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिए एक सस्ती आवासीय योजना लाने पर काम कर रहा है। 

एक सूत्र ने बताया, ‘‘ई.पी.एफ.आे. अपने उपभोक्ताओं को सस्ते आवास देने के एक प्रस्ताव पर काम कर रहा है जिसे अगले महीने किसी समय विचार-विमर्श के लिए इसके ट्रस्टियों के सामने पेश किए जाने की उम्मीद है।’’  

इस महीने की शुरूआत में श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने एक सवाल के जवाब में लोकसभा में कहा था कि सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के उपभोक्ताओं को सस्ती आवास योजना उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर काम कर रही है। पिछले साल 16 सितंबर को हुई ई.पी.एफ.आे. के न्यासियों की बैठक में भी इस मुद्दे पर विचार किया गया था। 

Advertising