EPFO ने जारी किया डाटा, अगस्त में 9 लाख लोगों को मिली नौकरी

Monday, Oct 22, 2018 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अगस्त महीने का पेरोल जॉब डाटा जारी किया है जिसके तहत अगस्त में संगठित क्षेत्र में 9 लाख लोगों को नौकरियां मिली हैं। डाटा के मुताबिक जुलाई, 2018 में संगठित क्षेत्र में 9.76 लाख लोगों को नौकरियां मिली थीं।

10 लाख से अधिक बने EPFO के मेंबर 
जॉब डाटा के मुताबिक अगस्त में 10,41,020 कर्मचारी ईपीएफओ के नए मेंबर बने। अगस्त में ही लगभग 3,57,566 मेंबर्स ने अपनी मेंबरशिप खत्म कर दी। अगस्त में अपनी नौकरी से इस्तीफा देने वाले 2,11,315 मेंबर्स ने फिर से ईपीएफओ की मेंबरशिप ज्वाइन की। इस तरह से अगस्त में नेट पेरोल 8,94,769 रहा है। 

Supreet Kaur

Advertising