EPFO ने जारी किया डाटा, मई में 7.44 लाख लोगों को मिली नौकरी

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्‍लीः कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मई माह का पेरोल डाटा जारी किया है जिसके तहत मई माह में संगठित क्षेत्र में 7.44 लाख लोगों को नौकरियां मिली हैं। डाटा के मुताबिक मई माह में सबसे अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं। अप्रैल माह में संगठित क्षेत्र में  लगभग 6.76 लाख नौकरियां पैदा हुई थीं।

ईपीएफओ ने सितंबर 2017 से अप्रैल 2018 तक का पेरोल डाटा रिवाइज किया है। इसके तहत इस अविध में कुल 36. 6  लाख लोगों को नौकरियां मिली हैं। पहले यह डाटा 44.7 लाख था। भारतीय स्‍टेट बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि नए पेरोल डाटा में नौकरियां की संख्‍या घटने का कारण यह हो सकता है कि नौकरियां छोड़ने वाले कर्मचारियों के बारे में कंपनियां कुछ समय के बाद रिपोर्ट करती हैं जबकि नए ज्‍वाइन करने वाले कर्मचारियों की संख्‍या के बारे में रिपोटिंग तुरंत होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News