EPFO ने शुरू की नई सर्विस, कर्मचारियों को मिलेगी राहत

Wednesday, Nov 22, 2017 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्लीः प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने नई योजना शुरू की है। इस सर्विस के तहत अगर आपका पी.एफ. अकाउंट है और यूनिर्वसल अकाउंट नंबर (यू.ए.एन.) नंबर नहीं जारी हुआ है तो फिर उसे आप अपने आप जारी कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके आधार कार्ड को भी अब यू.ए.एन. से लिंक किया जा रहा है।

ऐसे जेनरेट करें UAN
यू.ए.एन. जेनरेट करने के लिए आपको 5 स्टेप फॉलो करने होंगे। इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपके पास आपका यू.ए.एन. आ जाएगा। यू.ए.एन. जेरनेट करने के लिए आप आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. इसके लिए सबसे पहले आप https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक के माध्यम से ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर जाएं। यहां पर डायरेक्‍ट यू.ए.एन. अलॉटमेंट पर क्लिक करें।
2. अब जो स्‍क्रीन सामने आएगी, उसमें आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद जेनरेट ओटीपी (OTP) पर क्लिक करें। ओटीपी आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
3. यहां ओटीपी एंटर करने और डिस्‍क्‍लेमर पर ओके करने के बाद यहां सब्मिट बटन मिलेगा। आगे बढ़ने के लिए सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
4. यहां सब्मिट पर क्लिक करने पर आपके आधार से जुड़ी जो भी डिटेल फीड है, वे स्‍क्रीन पर दिखाई देंगी। जैसे आपका नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि आदि। अब आप इस डाटा को वेरिफाई करने के साथ ही स्‍क्रीन पर मांगी गई अन्य डिटेल दे सकते हैं। अब कैप्‍चा एंटर करें और डिस्‍क्‍लेमर एक्सेप्ट करने के बाद रजिस्‍टर पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्‍टर बटन पर क्लिक करने के साथ ही आपको यू.ए.एन. मिल जाएगा। इसका मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।

क्यों उठाया गया यह कदम
पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन करने के लिए यू.ए.एन. जरूरी है। अभी सिर्फ इम्प्लॉयर ही इम्लॉई का यू.ए.एन. जनरेट कर सकता है। कंपनियों में हर महीने नए इम्प्लॉई ज्वाइन करते हैं। ऐसे में, कंपनियां नया यू.ए.एन. जेनरेट करने में मुश्किल महसूस करती हैं, क्‍योंकि उनका डाटा आधार डाटा से मैच नहीं करता। कंपनियों की मुश्किलों को ध्‍यान में रखते हुए ई.पी.एफ.ओ. ने यूनिफाइड पोर्टल पर डायरेक्‍ट यूएएन अलॉट करने की नई सुविधा दी है।

Advertising