EPFO: पेंशनभोगियों को राहत, 15 जनवरी तक दें लाइफ सर्टिफिकेट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ.) के 50 लाख पेंशनरों को सरकार ने राहत दी है। नोटबंदी की वजह से बैंकों में हो रही परेशानी को देखते हुए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ईपीएफओ ने 120 से अधिक क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश दिया है कि पेंशनभोगियों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख 15 जनवरी 2017 तक बढ़ा दी गई है।’

उन्होंने कहा, ‘यह केंद्र सरकार के लाइफ सर्टिफिकेट देने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी 2017 किए जाने के कदम के अनुरूप है।’ नियमों के मुताबिक ईपीएफओ पेंशनभोगियों को नवंबर तक जीवित होने का सर्टिफिकेट देना होता है।

जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट एप भी कर सकेंगे इस्तेमाल
अगर पेंशनभोगी अपना लाइफ सर्टिफिकेट नहीं सौंपते हैं, उनकी पेंशन को रोक दिया जाता है। अधिकारी ने कहा, ‘नोटबंदी के बाद बैंकों में काम का बोझ बढ़ने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।’ ईपीएफओ के इस फैसले से 50 लाख पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी। ईपीएफओ मोबाइल फोन के जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट एप के जरिए भी यह सर्टिफिकेट स्वीकार करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News