दिवाली से पहले EPFO कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, मिलेगा 60 दिन का बोनस

Friday, Oct 18, 2019 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफओ के 'बी' और 'सी' श्रेणी के कर्मचारियों को 60 दिन का दिवाली बोनस दिया जाएगा। श्रम मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक ग्रुप बी और ग्रुप सी के सभी कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (पीएलबी) स्कीम के तहत 60 दिन का बोनस दिया जाएगा।

मिलेगा 7 हजार रुपए बोनस
जानकारी के मुताबिक प्रत्येक कर्मचारी को औसतन 7,000 रुपए का बोनस मिलेगा।प्रोडक्ट‍िविटी लिंक्ड बोनस की 25 फीसदी राशि सीधे कर्मचारी के सैलरी खाते में जाएगी, जबकि बाकी 75 फीसदी राशि उसके पीएफ खाते में जमा होगी।

नई दर पर मिलेगा PF ब्याज
बता दें कि इसके पहले सरकार ने सभी कर्मचारियों को राहत देते हुए वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पीएफ पर 0.10 फीसदी की ब्‍याज दर बढ़ा दी है। इसका मतलब कि सरकार बीते वित्त वर्ष के पीएफ पर 8.65 फीसदी की ब्याज देने वाली है। पहले यह ब्‍याज 8.55 फीसदी की दर से मिलती थी। नई दर के मुताबिक दिवाली के पहले करीब 6 करोड़ कर्मचारियों को नई दर से मिलने वाला ब्याज उनके पीएफ खाते में पहुंच जाएगा।

Supreet Kaur

Advertising