बड़े कंस्ट्रक्शन प्रॉजैक्ट्स के लिए अब जल्द मिलेगी पर्यावरण स्वीकृति

Saturday, Mar 24, 2018 - 12:31 PM (IST)

जालंधरः केंद्र सरकार ने बड़ी इमारतों और कंस्ट्रक्शन प्रॉजैक्ट्स के लिए पर्यावरण संबंधी स्वीकृतियां (एंवायरनमैंटल क्लीयरैंस) लेना सरल कर दिया है जिसकी आवश्यकता के लिए कंस्ट्रक्शन प्रॉजैक्ट्स की सीमा 20,000 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 50,000 वर्ग मीटर के बिल्ट अप एरिया कर दी गई है।

यानी अब तीन मंजिला वाले औसत आकार के मॉल या तीन बैडरूम वाले 300 फ्लैट्स के अपार्टमैंट कॉम्प्लैक्स का कंस्ट्रक्शन पर्यावरण से जुड़ी शर्तों का पालन करने के लिए सैल्फ-सर्टिफिकेशन को ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। दरअसल, पर्यावरण मंत्रालय ने 20,000 वर्ग मीटर से अधिक के प्रॉजैक्ट्स के लिए पर्यावरण स्वीकृति लेने की आवश्यकता वाले अपने पुराने नोटिफिकेशन में बदलाव कर इस सीमा को बढ़ाकर 50,000 वर्ग मीटर कर दिया है। 
 

Punjab Kesari

Advertising