ऋणमुक्त होने की दिशा में अग्रसर है इमामी समूह

Wednesday, Dec 25, 2019 - 02:23 PM (IST)

कोलकाताः इमामी समूह ऋणमुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सूत्रों ने बताया कि इमामी समूह ने 2019-20 वित्त वर्ष में अपने को कर्ज से पूरी तरह मुक्त करने की योजना बनाई है। इससे पहले समूह ने इसी साल कहा था कि उसका लक्ष्य मार्च, 2020 तक अपने समूचे 2,600 करोड़ रुपए के ऋण को समाप्त करने का है।

इमामी समूह के सूत्रों ने कहा कि यह लक्ष्य तय समयसीमा में हासिल हो जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि जल्द समूह अपने सीमेंट कारोबार की बिक्री कर सकता है। इसके लिए मूल्यांकन 6,000 से 7,000 करोड़ रुपए के बीच रह सकता है। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि अल्ट्राटेक सीमेंट इमामी समूह के 80 लाख टन क्षमता के सीमेंट कारोबार के अधिग्रहण की दौड़ में सबसे आगे है। इमामी सीमेंट इससे पहले 8,000 से 9,000 करोड़ रुपए का मूल्यांकन चाहती थी।

Supreet Kaur

Advertising