भुगतान के बावजूद दिया बिजली बिल, अधिकारियों पर 7,000 रुपए जुर्माना

Monday, Sep 18, 2017 - 01:35 PM (IST)

गोपालगंज: इस्लामिया मोहल्ला निवासी अली असगर को बिजली बिल का भुगतान करने के बावजूद फिर बिल थमाने पर जिला उपभोक्ता फोरम ने बिजली विभाग को सेवा में त्रुटि माना है। फोरम ने इस मामले में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा सहायक अभियंता को दोषी पाते हुए उनके खिलाफ 7000 रुपए का जुर्माना लगाया है।

क्या है मामला
जानकारी के अनुसार नगर थाने के इस्लामिया मोहल्ला निवासी अली असगर ने अपने घर में लिए गए बिजली कनैक्शन के बिल का भुगतान 10 दिसम्बर 2013 को कर दिया था। इसके बाद नवम्बर 2014 में 43,081 रुपए का बकाया दिखाते हुए विभाग ने उन्हें विद्युत बिपत्र दिया। अभी वह इसको सुधरवाने के लिए दौड़-धूप कर ही रहे थे कि जनवरी 2016 में 6,25,218 रुपए का बिजली बिल विभाग ने उन्हें थमा दिया। काफी दौड़-धूप के बाद भी जब बिल में सुधार नहीं किया गया तो थक कर उन्होंने फोरम में वाद दायर किया।

क्या कहा फोरम ने
मामले की सुनवाई करते हुए फोरम ने बिजली विभाग के दोनों अभियंताओं को पुराने बिपत्रों को निरस्त कर 2 माह के अंदर नया बिपत्र जारी करने का आदेश दिया। इसके साथ ही आवेदक को हुई शारीरिक, आॢथक और मानसिक क्षतिपूॢत के लिए 5,000 रुपए एवं मुकद्दमा खर्च के लिए 2,000 रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया। फोरम ने इन अधिकारियों को 2 माह के अंदर जुर्माने की राशि का भुगतान आवेदक को करने का आदेश जारी किया है।

 

Advertising