हैवेल्स का शुद्ध लाभ 36.2 प्रतिशत बढ़ा

Sunday, Jul 24, 2016 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्ली: इलैक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कम्पनी हैवेल्स इंडिया का एकल शुद्ध लाभ वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 36.27 प्रतिशत बढ़कर 145.58 करोड़ रुपए रहा। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कम्पनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 106.83 करोड़ रुपए था। 

 

आलोच्य अवधि में कम्पनी की एकल शुद्ध बिक्री 17.05 प्रतिशत बढ़कर 1,455.38 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही 1,243.30 करोड़ रुपए थी। इस पर कम्पनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता ने कहा कि पहली तिमाही में सभी उत्पाद श्रेणियों में बेहतरी दिखती है। मुख्य श्रेणी के उत्पादों में वृद्धि के अलावा कम्पनी ने पंप, गीजर जैसे अन्य उप-श्रेणी के उत्पादों में भी वृद्धि दर्ज की है।

Advertising