सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.13 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

Sunday, Dec 22, 2019 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह सम्मिलित तौर पर 1.13 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सर्वाधिक बढ़ा। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी वृद्धि हुई। 

आलोच्य सप्ताह के दौरान सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 56,604.72 करोड़ रुपए बढ़कर 8,33,986.26 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,475.04 करोड़ रुपए बढ़कर 7,09,932.25 करोड़ रुपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10,744.95 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 10,13,892.21 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 8,962.42 करोड़ रुपए बढ़कर 4,15,667.65 करोड़ रुपए, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,836.3 करोड़ रुपए चढ़कर 3,11,719.03 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का 5,491.87 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,53,043.84 करोड़ रुपए, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,596.17 करोड़ रुपए उछलकर 3,01,518 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का 253.14 करोड़ रुपए बढ़कर 3,23,489.31 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इनसे इतर हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 12,599.2 करोड़ रुपए गिरकर 4,21,510.56 करोड़ रुपए और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 491.58 करोड़ रुपए कम होकर 2,96,479.45 करोड़ रुपए पर आ गया। 

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष कंपनी बनी रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी का स्थान रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 671.83 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की तेजी में रहा।

jyoti choudhary

Advertising