इन राज्यों में उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के प्रयास करेगा अपेडा

Saturday, Oct 21, 2017 - 04:13 PM (IST)

गुवाहाटीः कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (अपेडा) ने देश के पूर्वोत्तरी राज्यों के कृषि एवं प्रसंस्कृत कृषि उत्पादों का पड़ोसी बांग्लादेश और म्यामां में निर्यात प्रोत्साहित करने के लिए कुछ कार्यक्रम आयोजित करने के प्रस्ताव रखे हैं। अपेडा केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत एक शीर्ष संगठन है। इसने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि  बांग्लादेश में  ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग तथा म्यामां में यांगून स्थित भारतीय दूतावास के सहयोग से ये कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव है।

म्यामां में यह कार्यक्रम नवंबर में तथा बांग्लादेश के ढाका और सिलहट में दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित करने के प्रस्तावित रखे गए हैं। वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान बंग्लादेश को अपेडा द्वारा सूचीबद्ध उत्पादों का निर्यात 39.64 करोड़ डॉलर तथा म्यामां को  ऐसे उत्पादों का निर्यात 2.41 करोड़ डॉलर का रहा था। बांग्लादेश को मुख्यत: चावल, सब्जियां, फल, गेहूं, मक्का, डेयरी उत्पाद और दालों का तथा म्यामां को चावल, मक्का, अन्न से तैयार उत्पाद, फल और सब्जियों के बीजों का निर्यात किया गया।     

Advertising