अमरीकी बाजार में बढ़त, डाओ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

Friday, Nov 03, 2017 - 08:30 AM (IST)

न्यूयॉर्कः डाओ जोंस रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब हुआ है। अमरीका में टैक्स कटौती के लिए सरकार ने कानून पेश किया है और टैक्स रिफॉर्म के ब्यौरे सामने आए हैं। वहीं अमरीका में बेरोजगारी भत्ते के दावेदारों की संख्या घटी है। साथ ही जेरोम पॉवेल फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन नॉमिनेट हुए हैं। इधर, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने 10 साल में पहली बार ब्याज दरों में बढ़ौतरी की है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 81.25 अंक यानि करीब 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 23,516.25 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,579.9 के स्तर पर बंद हुआ है। साथ ही नैस्डैक 1.5 अंक गिरकर 6,715 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।
 

Advertising