अमरीकी बाजार में बढ़त, डाओ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

Wednesday, Oct 25, 2017 - 01:14 PM (IST)

न्यूय़ॉर्कः शानदार नतीजों ने अमरीकी बाजार में दम भरने का काम किया है। कैटरपिलर, 3एम जैसी कंपनियों के अच्छे नतीजों से बाजार में जोश नजर आया। वहीं अमरीका में टैक्स रिफॉर्म बिल 1 नवंबर को पेश किया जाएगा।

डाओ जोंस नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब हुआ है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 168 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 23,441.8 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 11.6 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 6,598.4 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 2,569.1 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising