ईडी ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी पर कसा शिकंजा, खातों में जमा 5551 करोड़ रुपए जब्त

Saturday, Apr 30, 2022 - 04:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी शाओमी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपना शिकंजा कसता जा रहा है। शनिवार को इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने बैंक खातों में जमा शाओमी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 5551.27 करोड़ रुपए जब्त कर लिए। इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया कि ईडी ने कंपनी द्वारा किए गए गोरखधंधे में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। 
 

jyoti choudhary

Advertising