मणण्पुरम फाइनेंस के परिसरों पर ईडी की छापेमारी

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को केरल में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मणप्पुरम फाइनेंस से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कंपनी के खिलाफ यह छापेमारी धन शोधन से जुड़ी जांच सिलसिले में की गई है। 

सूत्रों ने बताया कि कंपनी पर भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए आम जनता से 150 करोड़ रुपए जुटाने का आरोप है। यह छापेमारी इसी को लेकर सबूत जुटाने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि त्रिशूर में कंपनी के मुख्यालय और इसके प्रवर्तकों के परिसरों सहित कुल चार स्थानों की तलाशी ली जा रही है। कंपनी को इस बारे में भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News