ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ चार्जशीट दायर की

Friday, Dec 31, 2021 - 03:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। ED ने राणा कपूर, उनकी पत्नी बिंदू कपूर, अवंता ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर के खिलाफ 1300 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर स्पेशल PMLA कोर्ट में दाखिल की गई है। जांच एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में 10 लोगों को आरोपी बनाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यस बैंक के कुछ बड़े अधिकारियों का नाम भी इस चार्जशीट में शामिल है। इस चार्जशीट में बताया गया है कि कैसे राणा कपूर ने गलत तरीके से अवंता ग्रुप के गौतम थापर को यस बैंक से 1900 करोड़ का लोन दिलाया। इसके लिए कपूर फैमिली को 300 करोड़ रुपए घूष के रूप में दिए गए।

25 दिसंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने CBI की अपील को खारिज कर दिया था
इससे पहले 25 दिसंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई की तरफ से जो ऑब्जेक्शन लगाए गए थे उसको ओवर रूल कर दिया था। सीबीआई ने अपनी याचिका में कहा था कि जांच एजेंसी ने अभी तक राणा कपूर PCA यानी प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत ठीक से अपनी पूछताछ पूरी नहीं की है। इस अपील को राणा कपूर की तरफ से चुनौती दी गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने कपूर को राहत दी।

jyoti choudhary

Advertising