सरकार को लगा एक और झटका, सुरजीत भल्ला ने दिया पीएम एडवायजरी काउंसिल से इस्तीफा

Tuesday, Dec 11, 2018 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और स्तंभकार सुरजीत भल्ला ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की अंशकालिक सदस्यता से एक दिसंबर को इस्तीफा दे दिया है। भल्ला ने सोशल नेटर्विकंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘पीएमईएसी की पार्ट-टाइम सदस्यता से मैंने एक दिसंबर को इस्तीफा दे दिया।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भल्ला का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा है कि वह किसी और संगठन में काम करने जा रहे हैं, इसलिए इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परषिद एक स्वतंत्र निकाय होता है जिसका काम भारत सरकार, विशेष तौर पर प्रधानमंत्री को आर्थिक मामलों पर परामर्श देना होता है।

छह सदस्यों वाली इस परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय हैं। उनके अलावा श्री रतन पी. वाटाल इसके सदस्य सचिव है। बाकी राथिन रॉय, आशिमा गोयल और शामिका रवि परिषद के अंशकालिक सदस्य हैं।
 

jyoti choudhary

Advertising