आर्थिक आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा

Sunday, Apr 08, 2018 - 11:25 AM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में गत सप्ताह की तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों का रुख खुदरा महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर निर्भर करेगा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स गत सप्ताह दो प्रतिशत यानी 658.29 अंक की तेजी के साथ सप्ताहांत पर शुक्रवार को 33,626.97 अंक पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.08 प्रतिशत यानी 210.30 अंक की साप्ताहिक मजबूती के साथ 10,331.60 अंक पर बंद हुआ।  

औद्योगिक उत्पादन के आंकडों का असर बाजार पर पड़ेगा 
अगले सप्ताह गुरुवार को खुदरा महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आने हैं। इनका असर बाजार पर पडऩे की संभावना है। साथ ही अमेरिका और चीन के बीच जारी 'व्यापार युद्ध' और इसके कारण विदेशी बाजारों में आए उतार-चढ़ाव से भी घरेलू बाजार प्रभावित होंगे।

वित्त वर्ष के पहले सप्ताह 5 में से 4 कारोबारी दिवस बाजार में लिवाली का जोर रहा। सोमवार को सैंसेक्स 286.68 अंक की तेजी में 33,255.36 अंक पर और निफ्टी 98.10 अंक की मजबूती के साथ 10,211.80 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को सैंसेक्स में 115.27 अंक की बढ़त रही। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध बुधवार को बाजार पर हावी रहा। सैंसेक्स 351.56 अंक और निफ्टी 116.60 अंक की गिरावट में बंद हुआ। अगले दो दिन बाजार में तेजी रही। गुरुवार को विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कोई बदलाव न करने और सेवा क्षेत्र की गतिविधियों के तेज से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से सैंसेक्स 577.73 अंक और निफ्टी 196.75 अंक की बढ़त में रहा। शुक्रवार को सैंसेक्स 30.17 अंक की तेजी में 33,626.97 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 10,331.60 अंक पर सपाट रहा। 

jyoti choudhary

Advertising