आर्थिक आंकड़े,राजनीतिक परिदृश्य तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा

Sunday, Mar 10, 2019 - 12:04 PM (IST)

मुम्बईः डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा के मजबूत होने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की शुद्ध लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार ने बीते सप्ताह लगातार तीसरी बार साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। आलोच्य सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 607.62 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की छलांग लगाकर 36,671.43 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.90 अंक यानी 1.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,035.40 अंक पर बंद हुआ।

सप्ताह के दौरान दिग्गज कंपनियों की तुलना में निवेशकों का आकर्षण छोटी और मंझोली कंपनियों में अधिक रहा , जिससे बीएसई का मिडकैप 301.39 अंक यानी 2.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,804.21 अंक पर और स्मॉलकैप 547.73 अंक यानी 3.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,529.06 अंक पर बंद हुआ। आगामी सप्ताह भी रुपए की चाल और लोकसभा चुनाव से पहले की राजनीतिक उथपुथल पर निवेशकों की नजर रहेगी। हालांकि इस दौरान जारी होने वाले आर्थिक आंकड़े शेयर बाजार पर अधिक असर डालेंगे। अगले सप्ताह मंगलवार को खुदरा महंगाई दर, जनवरी के औद्योगिक उत्पादन तथा विनिर्माण उत्पादन और गुरुवार को थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी होने हैं।

वैश्विक संकेतों, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों और एफपीआई के रुख पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। विदेशी बाजारों पर बीते सप्ताह वैश्विक आर्थिक विकास की सुस्ती की आशंका अधिक हावी रही। अमेरिका के नकारात्मक रोजगार आंकड़े और चीन के निर्यात आंकड़े निवेशकों का मनोबल तोडऩे वाले रहे। निवेशक ब्रेग्जिट के मामले पर भी नजर रखेंगे। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के संशोधित ब्रेग्जिट समझौते पर मंगलवार को मतदान होना है।

Isha

Advertising