पूर्वी एशिया खत्म कर सकता है कृषि प्रदूषण: विश्व बैंक

Sunday, Mar 25, 2018 - 05:04 AM (IST)

पेइचिंग: विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार तकनीकी हल से पूर्वी एशियाई देश कृषि प्रदूषण से अपनी लड़ाई जीत सकते हैं। सतत् विकास के लिए विश्व बैंक की उपाध्यक्ष लौरा ट्रक ने कहा कि कृषि वृद्धि ने खाद्य सुरक्षा, पिछले 3 दशकों से पूर्वी एशिया में करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

ट्रक ने कहा कि हालांकि इस वृद्धि की कीमत हमें क्षेत्र में बंजर मिट्टी, दूषित पानी और वायु प्रदूषण के रूप में चुकानी पड़ी है। कृषि विस्तार ने क्षेत्र में विश्व की तेजी से उभरती सोसायटी को बढ़ावा दिया है। विश्व बैंक के वैश्विक स्तर पर पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन के प्रबंधक इयान शुकर ने कहा कि कृषि उत्पादन में सफलता के साथ-साथ क्षेत्र की कृषि ने खुद ही अपनी सफलता की कहानी गढ़ी है।

‘कृषि प्रदूषण की चुनौतियां’ शीर्षक रिपोर्ट के अनुसार कृषि से अगर सबसे ज्यादा नहीं तो कम से कम बड़े पैमाने पर जमीन, वायु और पानी प्रदूषित हुई है। यह रिपोर्ट वियतनाम और फिलीपींस के कृषि कार्यों पर आधारित है।

Punjab Kesari

Advertising