कारोबार सुगमता रैंकिंग पर गुजरात ने उठाया सवाल

Wednesday, Jul 11, 2018 - 05:21 PM (IST)

अहमदाबादः गुजरात ने औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) और विश्वबैंक द्वारा तैयरा कारोबार सुगमता रैंकिंग के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह विभाग से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगेगा। राज्य के एक शीर्ष अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लिए तैयार इस रैंकिंग में गुजरात इस बार दो स्थान नीचे खिसक गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम रैंकिंग और गणना के के उनके तरीके से निराश हैं। हम इन चीजों के बारे में डीआईपीपी से स्पष्टीकरण मांगेंगे।’’ गुजरात 2015 में कारोबार सुगमता रैंकिंग में शीर्ष पर रहा था। इसके बाद 2016 में वह फिसलकर तीसरे तथा 2017 में पांचवें स्थान पर आ गया। नई रैंकिंग में आंध्र प्रदेश शीर्ष पर बरकरार रहने में कामयाब रहा है। इसके बाद तेलंगाना और हरियाणा क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे हैं। 

jyoti choudhary

Advertising