मिल सकती है ड्यूटी फ्री शुगर इंपोर्ट को मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्लीः त्यौहारी सीजन में चीनी की मिठास कड़वी ना हो इसके लिए सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। चीनी की कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार और ड्यूटी फ्री शुगर इंपोर्ट को मंजूरी दे सकती है। अभी कुछ दिनों पहले ही सरकार ने चीनी पर ड्यूटी 40 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी की थी। हालांकि चीनी की कीमतों में तेजी पर लगाम के लिए सरकार कुछ सख्त कदम उठाने के मूड मे है। सीएनबीसी-आवाज़ को खबर मिली है की सरकार मिलों पर भी स्टॉक लिमिट लगाने की तैयारी में है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों में चीनी की रिटेल कीमतों में तेज उछाल दिख रहा है। जीएसटी लागू होने के बाद दिल्ली में 43-45 रुपए किलो के दाम से चीनी बिक रही है। सरकार को अंदेशा है कि त्योहारों के दौरान चीनी की मांग में बढ़ोतरी हो सकती है और इस वजह से चीनी के और महंगा होने का खतरा है। सरकार पहले ही 5 लाख टन ड्यूटी फ्री शुगर इंपोर्ट को मंजूरी दे चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News