दशहरी आम ने दी बाजार में दस्तक, कीमतों में तेजी

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 01:45 PM (IST)

नई दिल्लीः जून की शुरुआत के साथ ही दशहरी आम ने बाजार में दस्तक दे दी है। कमजोर पैदावार और मौसम की मार के कारण आज से बाजार में आए दशहरी की कीमत पिछले वर्ष के मुकाबले तेज खुली हैं। उत्तर प्रदेश के फल पट्टी क्षेत्र मलिहाबाद में थोक मंडी में शुक्रवार को दशहरी आम की बिक्री की कीमत 3,500 से 4,000 रुपए प्रति क्विंटल रखी गई। वहीं खुदरा बाजार में इसकी कीमत 50 से 60 रुपए प्रति किलो पर खुली है। हालांकि अगले 7 से 8 दिनों तक बाजार में डाल की पकी दशहरी कम ही नजर आएगी और ज्यादातर कृत्रिम तरीके से पकाया गया आम ही बाजार में मिलेगा।

कीमतों में आएगी गिरावट
बागवानों का कहना है कि गरमी तेज होने के कारण इस बार समय से कुछ पहले ही दशहरी पकने लगी है। हालांकि डाल की पकी दशहरी का अधिकतर स्टॉक दिल्ली और मुंबई के बाजारों में भेजा जा रहा है। बागवानों के मुताबिक डाल की पकी दशहरी की कीमत थोक मंडी में 60 रुपए किलो है जबकि खुदरा बाजार में इसकी कीमत 80 रुपए तक चल रही है। एक आम कारोबारी का कहना है कि वैसे तो दशहरी का सीजन शुक्रवार से शुरू हुआ है जब से मंडी सजी है, लेकिन दिल्ली और मुंबई को पिछले तीन दिनों से माल भेजा जा रहा है। साथ ही लखनऊ के चुनिंदा बाजारों में भी दशहरी की आमद तीन दिन पहले ही हो गई थी। उनका कहना है कि दशहरी की कीमत खुले बाजार में 50 से 60 रुपए है लेकिन इस सप्ताह के बाद इसकी कीमत कुछ कम होगी और यह 30 रुपए किलो पर जाकर स्थिर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News