Spandex Yarn की डपिंग जांच शुरू

Tuesday, Feb 09, 2016 - 02:03 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने चीन और 3  अन्य देशों दक्षिण कोरिया, ताइवान और वियतनाम से कथित तौर पर स्पैनडैक्स यार्न की डपिंग की जांच शुरू की है। इसका उपयोग गंजी, बनियान मौजे आदि होजरी उत्पादों, स्विमसूट और डायपर बनाने में किया जाता है। 
 
डपिंग रोधी एवं सहायक शुल्क महानिदेशालय ने कथित तौर पर सस्ते आयात को लेकर इंडोरामा इंडस्ट्रीज की शिकायत पर डपिंग रोधी शुल्क लगाने के संबंध में जांच शुरू की है।
Advertising