अमरीकी बाजारों में जोरदार गिरावट, डाओ 274 अंक लुढ़का

Friday, Aug 18, 2017 - 09:01 AM (IST)

न्यूयॉर्कः राष्ट्रपति ट्रंप की खराब नीतियों से अमरीकी बाजार चिंतित नजर आ रहे हैं। ट्रंप की नस्लीय टिप्पणी से सी.ई.ओ. एडवायजरी फोरम मायूस हुआ है। वहीं नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर ने इस्तीफा दे दिया है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस में 3 महीने में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। डाओ जोंस 274.15 अंक यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 21,750.7 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नैस्डैक 123.2 अंक यानी करीब 2 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 6,221.9 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 38.1 अंक यानी 1.5 फीसदी गिरकर 2430 के स्तर पर बंद हुआ है।
 

Advertising