चीनी की कमी से कीमतें रहेंगी मजबूत

Thursday, Dec 01, 2016 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्ली: रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा है कि घरेलू के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चीनी की कमी के कारण निकट भविष्य में इसकी कीमतें मजबूत रहने की संभावना है।  इक्रा के कारपोरेट रेटिंग के प्रमुख सब्यसाची मजूमदार ने कहा, सरकार ने पिछले वर्ष के मुकाबले चीनी उत्पादन 10 प्रतिशत कम होने का अनुमान लगाया है, इसके कारण चीनी की कीमतें तीन से लेकर चार तिमाही तक मजबूत रहने की संभावना है। इसके अलावा अधिकतर राज्यों में गन्ना कीमतों में वृद्धि की गई है, विशेषकर उत्तर प्रदेश में, जो निकट भविष्य में उद्योग की मुनाफेदारी परिदृश्य के लिहाज से अच्छा है। रेटिंग एजेंसी को अगले दो से तीन तिमाहियों में चीनी मिलों को अच्छा लाभ होने की उम्मीद हैै। 

Advertising