RIL परिणामः कारोबार में चौतरफा मजबूती के चलते आय में हो सकती है डबल डिजिट ग्रोथ

Friday, Jan 21, 2022 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार पूंजीकरण के आधार पर सबसे बड़ी भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा करेगी। तेल, दूरसंचार और रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी के नतीजों में रिफाइनिंग, टेलीकॉम और E&P बिजनेस में मजबूत प्रदर्शन देखने को मिल सकता है और इसी प्रदर्शन के बलबूते दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए रेवन्यू और अर्निंग में डबल डिजिट की सालाना वृद्धि दिख सकती है।

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि मुकेश अंबानी की कंपनी तिमाही के लिए 1.81-1.91 लाख करोड़ रुपए के कंसोलिडेटेड रेवन्यू में सालाना आधार पर 50-60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी और तीसरी तिमाही के लिए कर-पश्चात मुनाफा (PAT) 12-16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,800-15,300 करोड़ रुपए हो सकता है।

एक अन्य अनुमान के मुताबिक तीसरी तिमाही में RIL से बेहतर नतीजों की उम्मीद है। कंपनी की आय साढ़े 15 फीसदी बढ़कर 1 लाख 93 हजार करोड़ रह सकती है। कंपनी के मुनाफे में 13 फीसदी का उछाल संभव है। वहीं कंपनी के पेटकेम और टेलीकॉम कारोबार से अच्छे प्रदर्शन का अनुमान है। Jio का ARPU 144 से बढ़कर 148 रुपए हो सकता है। इस बार जनवरी सीरीज में Reliance में 5% से ज्यादा का उछाल रहा है।

कंपनी ने पिछले साल इसी तिमाही के दौरान 1.18 लाख करोड़ रुपए के कंसोलिडेटेड रेवन्यू पर 13,101 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया था। वहीं पिछली तिमाही के लिए यह आंकड़ा 13,680 करोड़ रुपए था, जिसमें कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवन्यू 1.7 लाख करोड़ रुपए रहा था।
 

jyoti choudhary

Advertising