ड्राई वॉश प्रणाली से मारुति कर रही है कारों की धुलाई

Thursday, Jun 06, 2019 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड वाहनों की धुलाई के लिए ड्राई वॉश प्रणाली बहुत कारगर साबित हो रही है। कंपनी ने इस प्रणाली के इस्तेमाल से वित्तीय वर्ष 2018-19 में वकर्शाॅप में पानी प्रयोग में तीन गुना जल की बचत की है। कंपनी के सर्विस विभाग के कार्यकारी निदेशक पार्थो बनर्जी ने बताया कि हमारा ध्येय जहां एक तरफ ग्राहकों को बेहतर और गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करना है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण में भी मदद करना है। उन्होंने कहा कि कंपनी की ड्राई वॉश और कागज रहित सेवाएं इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। 

कंपनी की वकर्शाॅपों में ड्राई वॉश प्रणाली का उपयोग कर 2018-19 में 65 करोड़ 60 लीटर पानी की बचत की गयी। यह मात्रा 2016-17 की तुलना में 21.60 करोड़ लीटर अर्थात 203 प्रतिशत अधिक है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने की वकर्शाॅपों में इस प्रणाली से 69 लाख वाहनों की सर्विस की गई। इस प्रणाली से समय कम लगता है और अंतिम धुलाई की बेहतर गुणवत्ता के साथ पानी भी कम इस्तेमाल होता है। मारुति की 1750 शहरों कस्बों में 3600 वकर्शाप हैं।

Anil dev

Advertising