भारत, पाकिस्तान के बीच तनाव बढऩे से दवा निर्यातक चिंतित

Wednesday, Feb 27, 2019 - 06:29 PM (IST)

हैदराबादः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से भारत के दवा निर्यातक अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। औषधि निर्यात संवर्धन परिषद के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक उनसे काफी निर्यातक ये सवाल कर रहे हैं कि पड़ोसी देश के साथ निर्यात को जारी रखने को लेकर उसे मंत्रालय की ओर से कोई निर्देश तो नहीं मिला है।

फार्मेक्सिल के महानिदेशक उदय भास्कर ने कहा, 'निर्यातक पूछ रहे हैं कि वे आपूर्ति जारी रख सकते हैं या नहीं। इस समय निर्यातक काफी सतर्क हैं। भविष्य को लेकर चिंता है लेकिन अभी हम कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। हमें इंतजार करने और देखने की जरूरत है।' पाकिस्तान को निर्यात करने वाली एक दवा कंपनी ने कहा कि वे वर्तमान स्थिति को देखते हुए संयम से काम ले रहे हैं। 
 

jyoti choudhary

Advertising