DRT ने बैंकों से कहा, माल्या से 6,203 करोड़ रुपए की वसूली प्रक्रिया शुरू करें

Thursday, Jan 19, 2017 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के बैंकों के हजारों करोड़ रुपए के कर्ज लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या से डूबे कर्ज की वसूली का अब रास्ता साफ हो गया है। ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) ने गुरुवार को शराब कारोबारी विजय माल्या की बंद हो चुकी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स लिमिटेड द्वारा बैंक ऋण न चुकाने पर उनकी संपत्ति कुर्क करने और कर्ज वसूली करने का आदेश दिया है। डी.आर.टी. ने भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों के समूह को शराब कारोबारी विजय माल्या से डूबे कर्ज 6,203 करोड़ रुपए की वसूली के लिए प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है।

बता दें भारत के शराब कारोबारी और राज्यसभा के पूर्व सांसद विजय माल्या पर बैंकों से करीब 9,000 करोड़ रुपए कर्ज लेकर देश से फरार होने का आरोप है। इस कर्ज की वसूली के लिए बैंकों के प्रयास के बावजूद उन्होंने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। 

Advertising