फ्यूचर एंटरप्राइजेज के CFO गिरफ्तार, 14.6 करोड़ रुपए की कस्टम ड्यूटी चोरी का आरोप

Saturday, Jul 13, 2019 - 06:46 PM (IST)

कोलकाताः राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) दिनेश माहेश्वरी को 14.58 करोड़ रुपए की सीमाशुल्क चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने शनिवार को बयान में कहा कि कंपनी दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र (साफ्टा) का लाभ उठाकर बिना सीमाशुल्क का भुगतान किए पेट्रापोल लैंड कस्टम्स स्टेशन (एलसीएस) के जरिए बांग्लादेश से रेडीमेड वस्त्रों (सिलेसिलाए कपड़े) का आयात कर रही थी।

इसमें कहा गया, "फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड की ओर से की गई 14.58 करोड़ रुपए की शुल्क चोरी में वह (माहेश्वरी) मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया है। उसे सीमाशुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत 12 जुलाई को गिरफ्तार किया गया है।" डीआरआई ने कहा कि जांच में पता चला है कि कपड़ों की आपूर्ति दुबई और सिंगापुर में बैठे तीसरे आपूर्तिकर्ता ने की थी। हालांकि, मामूली प्रसंस्करण के बाद इसकी डिलीवरी बांग्लादेश से की गई।

jyoti choudhary

Advertising