Dr. Reddy's के मुनाफे में 3.4% की गिरावट

Tuesday, Oct 31, 2017 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्लीः डॉ रेड्डीज लैब का 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1.13 प्रतिशत घटकर 305.4 करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 308.9 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में फार्मा क्षेत्र की कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 1.56 प्रतिशत घटकर 3,559.8 करोड़ रुपए पर आ गई। यह एक साल पहले समान अवधि में 3,616.3 करोड़ रुपए थी।

डॉ रेड्डीज के सह चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी जीवी प्रसाद ने कहा, ‘‘भारत, उभरते बाजारों और यूरोप के अलावा पी.एस.ए.आई. कारोबार के अच्छे प्रदर्शन की वजह से पिछली तिमाही के मुकाबले हमारा कारोबार और मुनाफा बढ़ा है।’’ तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 2.48 प्रतिशत घटकर 3,182.9 करोड़ रुपए पर आ गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,264.1 करोड़ रुपए रहा था।

डाबर का मुनाफा मामूली बढ़ा, आय घटी
वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में डाबर का मुनाफा 1.2 फीसदी बढ़कर 362.7 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में डाबर का मुनाफा 358.3 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में डाबर की आय 1.1 फीसदी घटकर 1959 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में डाबर की आय 1982 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में डाबर का एबिटडा 408.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 420 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में डाबर का एबिटडा मार्जिन 20.6 फीसदी से बढ़कर 21.4 फीसदी रहा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में डाबर के घरेलू कारोबार का वॉल्यूम ग्रोथ 7.2 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में डाबर के ओरल केयर कारोबार में 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में डाबर के स्किन केयर कारोबार में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Advertising