नवोन्मेषी उत्पाद विकसित करने के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप सम्मान देगा DPIIT

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने शनिवार को कहा कि वह नवोन्मेषी उत्पाद विकसित कर रहे उद्यमियों को राष्ट्रीय स्टार्टअप अवार्ड से सम्मानित करेगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘यह अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों के उन शानदार स्टार्टअप को दिया जायेगा जो देश की वास्तविक समस्याओं एवं चुनौतियों का नवोन्मेषी समाधान तैयार कर रहे हैं, नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी विकसित कर रहे हैं, स्तरीय, टिकाऊ तथा जिम्मेदार कारोबार विकसित कर रहे हैं।''

विभाग ने कहा कि यह अवार्ड 35 क्षेत्रों में दिया जाएगा। इन 35 क्षेत्रों को 12 व्यापक क्षेत्रों कृषि, शिक्षा, उपक्रम प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, वित्त, खाद्य, स्वास्थ्य, उद्योग 4.0, अंतरिक्ष, सुरक्षा, पर्यटन और शहरी सेवाओं में वर्गीकृत किया गया है। हर क्षेत्र में विजेता स्टार्टअप को पांच लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News