अमरीकी बाजार में जोश, नए शिखर पर डाओ जोंस

Wednesday, Dec 13, 2017 - 08:45 AM (IST)

न्यूयॉर्कः फेडरल रिजर्व की अहम बैठक से पहले अमरीकी बाजार नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं। फेडरल रिजर्व की बैठक का आज दूसरा दिन है। आज फेडरल रिजर्व दरों में बढ़ोतरी का एलान कर सकता है।

वहीं, मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 119 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 24,505 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 2,664 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक 12.8 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 6,862.3 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising