झूमे अमरीकी बाजार, डाओ 250 अंक उछलकर बंद

Saturday, Jul 09, 2016 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीका में रोजगार के शानदार आंकड़ों ने वहां के बाजारों को रोशन कर दिया। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को एसएंडपी-500 अपने रिकॉर्ड स्तर के बेहद करीब जाकर बंद हुआ। वहीं डाओ जोंस और नास्डैक भी करीब 1.5 फीसदी की भारी बढ़त के साथ बंद हुए। दरअसल कल अमरीका में जून का नॉन फार्म पेरोल डाटा जारी हुआ, जिसमें गैर कृषि क्षेत्र में नौकरियों के आंकड़े होते हैं।

 

नॉन फार्म पेरोल डाटा के मुताबिक अमरीका में पिछले महीने 2 लाख 87 हजार लोगों को नौकरियां मिली हैं। जबकि बाजार को एक लाख पचहत्तर हजार जॉब डाटा का अनुमान था। इस तरह से वहां जून के दौरान पिछले 8 महीने में सबसे ज्यादा लोगों को नौकरियां हासिल हुई हैं। अमरीकी बाजारों में आई तेजी का असर यूरोपीय बाजारों पर भी पड़ा और ये एक से 2.5 फीसदी की भारी बढ़त के साथ बंद हुए। 

 

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 250.86 अंक यानी 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 18,146.74 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 32 अंक यानी 1.5 फीसदी मजबूती के साथ 2129.90 पर और नैस्डेक 79.95 अंक यानी 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 4,956.76 पर बंद हुआ।

Advertising