अमरीकी मार्कीट में गिरावट

Saturday, Aug 27, 2016 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी मार्कीट में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। फेडरल रिजर्व के कमेंट के बाद भी दरों को लेकर अनिश्चितता बना रहने से मार्कीट में कारोबार के दौरान तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। शुक्रवार के कारोबार में डाओ जोंस 0.29 फीसदी और एसएंडपी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं नैस्डेक 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

 

शुक्रवार को फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलन ने कहा कि दरों में बढ़ौतरी की संभावनाएं मजबूत हुई हैं। हालांकि उन्होने कोई संकेत नहीं दिया कि अगली बढ़ौतरी कब की जाएगी। हालांकि फेडरल रिजर्व के वाइस चेयरमैन ने संकेत दिए हैं कि अगले महीने दरें बढ़ाई जा सकती हैं। फिलहाल मार्कीट दरों में बढ़ौतरी का समय और दरों में कितनी बढ़ौतरी होगी इसके संकेत तलाश रहा है। कारोबारियों के मुताबिक शुक्रवार के बयान के बाद दरों में बढ़ौतरी की संभावनाएं बढ़ीं है लेकिन मार्कीट में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।

Advertising