अमरीकी बाजार गिरावट के साथ बंद, डाओ जोंस 6 अंकों से ज्यादा लुढ़का

Wednesday, Apr 12, 2017 - 09:11 AM (IST)

न्यूयार्कः राजनीतिक उठापटक ने बढ़ाई ग्लोबल बाजारों की टेंशन बढ़़ा दी है जिसके चलते कल के कारोबार में अमरीकी बाजार गिरकर बंद हुए। कल के कारोबार में एप्पल में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। उत्तर कोरिया के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर ट्रंप ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि चीन के साथ न देने पर वे खुद समाधान करेंगे। उधर रूसी राष्ट्रपति को सीरिया पर और ज्यादा वार की आशंका है। इन आशंकाओं के बीच यूरोपीय बाजार में भई मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। उधर कच्चा तेल उछलकर 56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है जबकि सोने में 1.5 फीसदी की तेजी दिखी है और इसका भाव 1273 डॉलर के पार चला गया है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 6.72 अंक यानी 0.03 फीसदी घटकर 20651.30 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 3.38 अंक यानि 0.14 फीसदी गिरकर 2353.78 पर और नैस्डेक 14.15 अंक यानी 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 5866.48 पर बंद हुआ।

Advertising