ट्रेड वॉर में सुलह के संकेत से भी नहीं संभला डाउ जोंस, 300 अंक गिरा

Friday, Apr 06, 2018 - 10:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: गुरूवार को कारोबारी स्तर पर डाउ जोंस, यह एंड पी -500 और नैस्डैक कम्पोजिट के शेयरों में मज़बूती देखी गई परन्तु शुक्रवार सुबह से डाउ जोंस समेत पूरे अमरीकी शेयर बाज़ार में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। डाउ जोंस जहां गुरूवार को 240 अंक बढ़ कर 24,505.22 अंक पर बंद हुआ था वहीं शुक्रवार सुबह डाउ जोंस के दिन की शुरुआत में ही 399 अंक और 1.63 प्रतिशत गिरकर 24,105.31 अंकों के साथ हुई।

अकेला डाउ जोंस ही नहीं पूरे अमरीकी शेयर बाज़ार में यह गिरावट देखी गई। नैस्डैक कम्पोजिट ने शुक्रवार सुबह 70.64 अंक और 1 प्रतिशत गिरकर 7,005.91 अंक, नाइस कम्पोजिट (डीजे) 125.86 अंक और 1 प्रतिशत गिरकर 12,446.08 अंकों के साथ दिन की शुरुआत की। हालांकि इस दौरान फेसबुक के शेयर में कुछ मजबूती देखने को मिली और फेसबुक ने 1.52 अंक और .95 प्रतिशत बढ़ कर 160.86 अंक के साथ दिन की शुरुआत की। 

Punjab Kesari

Advertising