अमरीकी बाजार में तेजी, डाओ जोंस नए शिखर पर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 08:27 AM (IST)

न्यूयॉर्कः दिग्गज कंपनियों के बड़े एलान से अमरीकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है। डाओ जोंस नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब हुआ है। वॉलमार्ट ने 20 अरब डॉलर के बायबैक का एलान किया है। वहीं फाइजर की कंज्यूमर हेल्थकेयर कारोबार को बेचने या अलग करने की तैयारी है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 70 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 22,831 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 6 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 2,550.6 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 7.5 अंक यानि 0.1 फीसदी बढ़कर 6,587.25 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News