अमरीकी बाजार में तेजी, डाओ जोंस 100 अंक बढ़कर बंद

Wednesday, Jul 26, 2017 - 09:03 AM (IST)

नई दिल्लीः शानदार नतीजों ने अमरीकी बाजार में जोश भरने का काम किया है। कैटरपिलर और मैकडॉनल्ड्स के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। अब बाजार को यूएस फेड की बैठक के नतीजे का इंतजार है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 100 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 21,613.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 2,477.1 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा नैस्डैक 1.5 अंक की मामूली बढ़त के साथ 6,412.2 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।

Advertising