अमरीकी बाजार में गिरावट, डाओ जोंस 21 अंक टूटा

Thursday, Apr 27, 2017 - 09:05 AM (IST)

न्यूयॉर्कः बड़े टैक्स रिफॉर्म और अच्छे नतीजों के बावजूद अमरीकी बाजार बढ़त कायम रखने में नाकाम रहें। कल के कारोबार में डाओ 21 अंक टूटा। वहीं एसएंडपी-500 इंडेक्स भी 1.16 अंक गिरकर बंद हुआ। ट्रंप प्रशासन ने कॉरपोरेट टैक्स 35 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी किया और आम जनता के लिए टैक्स ब्रैकेट 7 से घटाकर 3 कर दिया। ओबामाकेयर पर 3.8 फीसदी टैक्स और मैट रद्द कर दिया।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 21.03 अंक यानी 0.10 फीसदी गिरकर 20,975.09 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 1.16 अंक यानी 0.05 फीसदी गिरकर 2,387.45 पर और नैस्डेक 0.27 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 6,025.23 पर बंद हुआ।

Advertising