अमरीकी बाजार में मिलाजुला कारोबार, डाओ 6 अंक ऊपर बंद

Wednesday, Aug 16, 2017 - 09:10 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीकी बाजार जियो पोलिटिकल टेंशन से उबरता नजर आ रहा है। लेकिन कल के कारोबार में रिटेल शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया। उ.कोरिया-यूएस के बीच तनाव कम होने से यूरोपीय बाजारों में तेजी देखने को मिली। इस बीच डॉलर में मजबूती से सोना फिसला और इसका भाव 1291 डॉलर प्रति औंस के आसपास आ गया। वहीं मजबूत डॉलर के चलते कच्चे तेल की मांग घटी है और कच्चा तेल फिसला है जिसके चलते ब्रेंट क्रूड 51 डॉलर प्रति बैरल के आसपास नजर आ रहा है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 5.28 अंक यानी 0.02 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 21,998 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 7.22 अंक यानी 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 6333 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.23 अंक यानी 0.05 फीसदी गिरकर 2,464 के स्तर पर बंद हुआ है।
 

Advertising