अमरीकी बाजार में तेजी, डाओ पहली बार 22,000 के पार

Thursday, Aug 03, 2017 - 09:10 AM (IST)

न्यूयॉर्कः एप्पल के शानदार नतीजों के बाद कल के कारोबार में डाओ ने पहली बार 22000 का जादुई आंकड़ा छू लिया। अच्छे नतीजों के बल पर कल के कारोबार में एप्पल का शेयर 5 फीसदी उछल गया। उधर यूरो के मुकाबले डॉलर में कमजोरी आई और कच्चे तेल में तेजी के साथ ब्रेंट 52 डॉलर के ऊपर चला गया जबकि खराब नतीजों से यूरोपीय बाजार फिसल गए। एशियाई बाजारों में आज कमजोर शुरुआत देखने को मिली है।

बुधवार के कारोबारी दिन डाओ जोंस 52.32 अंक यानि 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 22016.24 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नैस्डैक 0.29 अंक यानि 0.00 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,362.65 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 1.22 अंक यानि0.05 फीसदी की तेजी के साथ 2,477.57 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising