IT शेयरों ने बिगाड़ा अमरीकी बाजारों का मूड, डाओ 168 अंक गिरकर बंद

Friday, Jun 30, 2017 - 09:15 AM (IST)

न्यूयॉर्कः कल के कारोबार में आई.टी. शेयरों ने अमरीकी बाजारों का मूड बिगाड़ दिया जिसके चलते नैस्डैक 1.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ। वहीं डाओ भी 160 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ। एशिया में आज भी आज कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। कल के कारोबार में अमरीका में आई.टी. शेयर 1.8 फीसदी फिसल कर बंद हुए वहीं नैस्डैक 1.5 फीसदी लुढ़का जबकि 50 एसएंडपी 500 इंडेक्स 50 दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। आई.टी. शेयर गिरने से बैंकों की बढ़त का फायदा नहीं मिला और कई बड़े बैंकों के बायबैक के बावजूद अमरीकी बाजार फिसलकर बंद हुए। कल जेपी मॉर्गन, सिटी ग्रुप ने बड़े बायबैक किए। उधर कच्चे तेल में तेजी आई है और ब्रेंट 47.5 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आ रहा है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 167.58 अंक यानी 0.78 फीसदी गिरकर 21287.03 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 20.99 अंक यानि 0.86 फीसदी घटकर 2419.70 पर और नैस्डेक 90.06 अंक यानी 1.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 6144.65 पर बंद हुआ।

Advertising