ट्रेड वॉर से अमरीकी बाजार सहमे, डाओ लगातार 5वें दिन गिरकर बंद

Tuesday, Jun 19, 2018 - 08:40 AM (IST)

नई दिल्लीः बढ़ते ट्रेड वॉर से दुनियाभर के बाजार फिक्रमंद नजर आ रहे हैं। कल के कारोबार में डाओ लगातार पांचवें दिन गिरकर बंद हुआ। वहीं एसजीएक्स निफ्टी और एशियाई बाजारों में 0.5 फीसदी तक की कमजोरी नजर आ रही है। अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर और गहराता जा रहा है।

कल के कारोबार में डाओ 103 अंक नीचे बंद हुआ। इसके साथ ही एसएंडपी भी कमजोरी के साथ ही बंद हुआ। लेकिन टेक शेयरों में तेजी से नैस्डैक सपाट बंद हुआ। इस बीच तेल उत्पादकों की बैठक से पहले क्रूड में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ब्रेंट 75 के करीब नजर आ रहा है फिलहाल इसमें गिरावट पर कारोबार हो रहा है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 103.01 अंक यानि 0.41 फीसदी गिरकर 24,987.47 के स्तर पर, नैस्डैक 0.65 अंक यानि 0.01 फीसदी गिरकर 7,747.02 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 5.91 अंक यानि 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 2,773.75 के स्तर पर बंद हुआ है।
 

Supreet Kaur

Advertising